देवरिया, दिसम्बर 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभागाध्यक्ष ने एक मरीज का आपरेशन कर थूक की नली से स्टोन निकाला है, जो करीब दो सेमी का था। इसके बाद उसे बीमारी से राहत मिली है। दूसरी जगह डॉक्टरों ने ग्लैंड निकालने की बात कही थी, लेकिन यहां के चिकित्सक ने बिना ग्लैंड निकाले स्टोन को निकाला। निजी अस्पतालों में मरीजों अधिक धन खर्चना पड़ता। मेडिकल कॉलेज में मरीजों और तीमारदारों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में प्राचार्य डॉ. रजनी पटेल द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। इसका असर भी दिखने लगा है। भटनी क्षेत्र के दुल्लह छपरा निवासी संजय राय 59 पुत्र स्व. विश्वनाथ पांच साल से गले की बीमारी से पीड़ित थे। भोजन करने के बाद गले दाएं तरफ जबड़े के नीचे सूजन, गले में दर्द, मुंह सूखने, हर समय जीभ के नीचे जलन होता ...