गोपालगंज, अक्टूबर 5 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड में शुक्रवार की शाम बिजली गुल होने के बाद उपभोक्ताओं को लगभग 26 घंटे का लंबा इंतजार करना पड़ा। आखिरकार रविवार सुबह 11 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। इस लंबे समय तक बिजली कटौती से क्षेत्र में उपभोक्ताओं के बीच नाराजगी का माहौल रहा। घटना की जानकारी देते हुए बताया गया कि शुक्रवार की शाम आई तेज हवा और बारिश के कारण मीरगंज पावर हाउस से चलने वाली थावे फीडर ब्रेकडाउन हो गई। बिजली विभाग द्वारा रातभर में इसकी मरम्मत नहीं की जा सकी। मामला और गंभीर तब हो गया जब अगले दिन शनिवार को गोपालगंज से थावे मीरगंज पावर हाउस आने वाली 33,000 वोल्ट की हाई वोल्टेज तार, तेज आंधी और बारिश के कारण तीन से चार बिजली के खंभों के साथ क्षतिग्रस्त होकर गिर गई। इस दूसरी घटना के बाद थावे, मीरगंज और बदर जिमी पावर हाउस क...