गोपालगंज, जून 13 -- 7 पदों के लिए 20 जून चलेगी नामांकन की प्रक्रिया 9 जुलाई को होगा मतदान, मतगणना 11 जुलाई को थावे। एक संवाददाता राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज विभाग के अंतर्गत रिक्त पदों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में रिक्त तीन ग्राम कचहरी पंच और चार ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए चुनाव कराया जाएगा। इसे लेकर प्रखंड प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अजय प्रकाश राय ने बताया कि विदेशी टोला पंचायत के वार्ड संख्या 4 में ग्राम कचहरी पंच, वृंदावन पंचायत के वार्ड 5 और 6 में ग्राम कचहरी पंच, जगमलवा पंचायत के वार्ड 3, सेमरा पंचायत के वार्ड 10 और इंदरवा एबादुल्लाह पंचायत के वार्ड 10 व 12 में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए उपचुनाव होगा। नामांकन प्रक्रिया 14 से 20 जून तक चल...