गोपालगंज, अक्टूबर 10 -- थावे। एक संवाददाता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की सौ वर्ष पूर्णता के अवसर पर शुक्रवार को थावे में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुखीराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से हुआ। पथ संचलन स्कूल परिसर से निकलकर गजाधर टोला, विदेशी टोला, थावे प्रखंड कार्यालय होते हुए थावे स्टेशन चौक पर समाप्त हुआ। इस दौरान गजाधर टोला गांव के बाबा मेडिकल के पास ग्रामीणों ने नित्यानंद उपाध्याय, चंदन पूरी, अरुण कुमार और मुखिया मनीष गुप्ता के साथ फूलों की वर्षा कर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। आरएसएस के मुन्ना तिवारी, भानु श्रीवास्तव, प्रकाश सिंह, मनोज कुमार, प्रेमजीत सिंह, संजय सिंह काका सहित कई अन्य कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल थे। थावे में आयोजित यह पथ संचलन संघ की सौ वर्ष की उपलब्धियों और सामाजिक सेवा के संदे...