गोपालगंज, जनवरी 28 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड के 11 पंचायतों में राजस्व महाअभियान के अंतर्गत प्राप्त मामलों के निष्पादन के लिए पंचायत स्तरीय शिविरों की तिथि घोषित कर दी गई है। अंचलाधिकारी कुमारी रुपम शर्मा ने बताया कि शिविरों में विवादित मामलों के दोनों पक्षों को नोटिस देकर सुनवाई की जाएगी और मौके पर ही निष्पादन का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विदेशी टोला पंचायत में 2, 12, 21 फरवरी तथा 9 और 20 मार्च को शिविर लगेगा। जगमलवा में 30 जनवरी, 12 व 14 फरवरी तथा 9 और 12 मार्च को शिविर का आयोजन होगा। सेमरा में 3, 12 व 20 फरवरी तथा 7 और 20 मार्च को शिविर आयोजित किया जाएगा। रामचंद्रपुर में 29 जनवरी, 6 व 14 फरवरी तथा 7 और 23 मार्च, पंचायत एकडेरवा में 3, 9 व 14 फरवरी तथा 6 और 12 मार्च, जबकि बरारी जगदीश में 29 जनवरी, 14 व 21 फरवरी तथा ...