गोपालगंज, सितम्बर 18 -- थावे। एक संवाददाता थावे प्रखंड के किसानों को खाद व यूरिया नहीं मिलने के कारण हाहाकार मचा हुआ है। थावे बाजार में गुरुवार को कृषि पदाधिकारी प्रभुनाथ मांझी की देख-रेख में यूरिया के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से शाम तक लंबी कतारें लगी रहीं, जिसमें प्रत्येक किसान से प्रति बोरा 266 रुपए लिए गए। किसान पिछले तीन दिनों से थावे बाजार की दुकानों के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन खाद की उपलब्धता नहीं होने के कारण उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। प्रखंड कृषि समन्वयक राकेश मिश्रा ने बताया कि सीवान में खाद की रैक नहीं लगी होने और दूर-दराज के मोतीहारी, रक्सौल और छपरा से खाद मंगाने में भाड़ा अधिक लगने के कारण आपूर्ति में देरी हो रही है। कृषि पदाधिकारी ने कहा कि किसानों को यूरिया की समस्या न हो, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा ...