गोपालगंज, सितम्बर 21 -- थावे , एक संवाददाता। प्रखंड के पूजा समिति सदस्यों के साथ थानाध्यक्ष के नेतृत्व में रविवार की देर शाम थाना परिसर में दुर्गापूजा, महावीरी जुलूस और अखाड़ा को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने की। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी समितियों की सहमति से इस वर्ष थावे में 03 अक्टूबर को जुलूस और 04 अक्टूबर को महावीरी अखाड़ा का आयोजन होगा। दुर्गापूजा, महावीरी जुलूस और अखाड़ा में डीजे व ऑर्केस्ट्रा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। तलवार, फरसा एवं अन्य किसी तरह के हथियार का शौर्य प्रदर्शन भी पूरी तरह वर्जित रहेगा। इस दौरान सभी जुलूस और अखाड़ा की ड्रोन कैमरे से निगरानी एवं वीडियोग्राफी कराई जाएगी। बिना लाइसेंस के एक भी जुलूस या अखाड़ा नहीं उठेगा। इसके लिए थाने में आवेदन देकर लाइसेंस लेना अनिवार्य है। थ...