गोपालगंज, नवम्बर 3 -- थावे। एक संवाददाता थावे बाजार में बाइक चोरी करते हुए एक युवक को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस संबंध में विदेशी टोला गांव निवासी दीपू महतो ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें बताया गया है कि शनिवार की शाम वे अपने संबंधी की बाइक लेकर थावे बाजार आए थे। उन्होंने शिवजी मंदिर के पास बाइक खड़ी कर एक कंप्यूटर दुकान में वीजा जांच कराने गए। जब वे लौटे तो देखा कि एक युवक बाइक में चाभी लगाकर स्टार्ट करने की कोशिश कर रहा है। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जिशान अली उर्फ गोलू निवासी मांझा थाना क्षेत्र के डोमाहाता गांव के रूप...