गोपालगंज, जून 13 -- थावे,एक संवाददाता। स्थानीय थाने के गोनियार गांव में शुक्रवार की सुबह एक 29 वर्षीया महिला लाखमनी देवी का शव दुपट्टे से लटकता मिला। वह वाहन चालक राघव प्रसाद की पत्नी थी। परिजनों के अनुसार विवाह के 12 वर्ष बाद भी संतान नहीं होने के कारण वह मानसिक रूप से परेशान थी। उसने पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था। महिला ने शुक्रवार की सुबह करीब तीन बजे अपने पति को अलार्म बजाकर उठाया। उसे गाड़ी लेकर कहीं जाना था। गहरी नींद में होने के कारण वह फिर सो गया। इसके कुछ देर बाद पत्नी घर के दूसरे कमरे में चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब घर की सफाई के दौरान भतीजी ने चाची को नहीं देखा तो उसने राघव को जगाया। पूछने के बाद पास के कमरे में गई, जिसका दरवाजा अंदर से बंद था। खटखटाने के बाद भी जब दरवाज...