गोपालगंज, अगस्त 30 -- थावे, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के नारायणपुर गांव में ससुरालियों ने जहर खिलाकर गर्भवती महिला की हत्या कर दी। घटना गुरुवार की देर शाम की बतायी जा रही है। मृतका नारायणपुर गांव निवासी सतन चौहान की 27 वर्षीय पत्नी सोनी देवी थी। मामले को लेकर मृतका के पिता सीवान जिले के नौतन थाने के नौतन बलुआर गांव निवासी निवास चौहान ने थावे थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। जिसमें अपनी बेटी के पति सतन चौहान सहित सास, ससुर व अन्रू को आरोपित बनाया गया। मृतका के पिता का आरोप है कि उक्त आरोपितों ने गुरुवार को उसकी बेटी को जान से मारने की नीयत से जहर खिला दिया। उसकी तबीयत बिगड़ी तो पहले मीरगंज, फिर गोपालगंज व सीवान में इलाज कराया। लेकिन, स्थिति चिंताजनक कहोने पर डॉक्टरों ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाने के दौरान शुक्रवार की...