गोपालगंज, जनवरी 13 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के चितु टोला गांव के समीप मंगलवार की देर शाम सड़क किनारे पानी में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की स्थिति को देखते हुए युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार पुलिस पदाधिकारी कृष्णा कुमार, नीरज पांडेय एवं पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक जांच-पड़ताल की और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला स्तर से तीन सदस्यीय फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची, जिसने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य और नमूने एकत्र किए। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष आंकी जा रही है। युवक के माथे पर गमछा बंधा हुआ था त...