गोपालगंज, दिसम्बर 24 -- थावे। स्थानीय थाना क्षेत्र के थावे बस पड़ाव पर बुधवार दोपहर ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी पहचान अर्जुन कुमार मांझी के रूप में की गई है, जो एक फाइनेंस कंपनी में वाहन ऋण से संबंधित कार्य करता है। घटना के बाद ट्रक चालक ने घायल युवक को तत्काल थावे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अर्जुन कुमार मांझी अपनी बाइक से मीरगंज की ओर से आ रहा था, उसी दौरान आगे चल रहे ट्रक से बस पड़ाव के पास उसकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर थावे पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक व बाइक को जब...