गोपालगंज, दिसम्बर 24 -- थावे। एक संवाददाता थावे दुर्गा मंदिर के गर्भगृह में मां दुर्गा के आभूषणों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से मंगलवार की देर शाम एक महत्वपूर्ण दान किया गया। मीरगंज सोनार टोली निवासी शिवजी भगवान सोनी ने साढ़े चार क्विंटल वजन का मजबूत लोहे का लॉकर मंदिर न्यास को दान दिया। इस लॉकर में मां के बहुमूल्य आभूषणों को सुरक्षित रखा जा सकेगा। बताया गया कि हाल के दिनों में मंदिर की सुरक्षा को लेकर उठे सवालों और श्रद्धालुओं की चिंताओं के बीच यह दान काफी अहम माना जा रहा है। दान किए गए लॉकर को गर्भगृह में स्थापित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, ताकि आभूषणों की सुरक्षा और बेहतर ढंग से सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर मंदिर व्यवस्थापक अमरेंद्र दुबे, एएसआई पवन कुमार के अलावा दुर्गा मंदिर न्यास समिति के कर्मी एवं अन्य लोग मौजूद थे। ...