गोपालगंज, जनवरी 11 -- थावे। एक संवाददाता थावे दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य की धीमी प्रगति को देखकर डीएम पवन कुमार सिन्हा बिफर उठे। डीएम रविवार पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे सदर विधायक सुभाष सिंह के साथ मंदिर परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने दुर्गा मंदिर न्यास समिति के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक कर सौंदर्यीकरण कार्य की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की। इसके बाद डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ मंदिर परिसर एवं आसपास के जंगल क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का लगभग डेढ़ घंटे तक पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य में अपेक्षित तेजी नहीं पाए जाने पर उन्होंने ठेकेदार और जेई को कड़ी फटकार लगाई । साथ ही पर्यटन स्थल से जुड़े सभी लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया। वहीं, मंदिर परिसर में चल रहे सड़क निर्माण कार्य पर...