गोपालगंज, सितम्बर 19 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार के गोपालगंज वन प्रमंडल के तहत सूबे के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल शक्तिपीठ थावे दुर्गा मंदिर के समीप इको पार्क बनना है। मां के परम भक्त रहषु के मंदिर परिसर में इसके निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए शनिवार को शिलान्यास होगा। सूबे के पर्यावरण, वन व जलवायु परिववर्तन विभाग के मंत्री द्वारा शिलान्यास किया जाएगा। इसके लिए स्थल के समीप एक समारोह का आयोजन होगा। जिसमें सबसे पहले मंत्री व अन्य गणमान्यों का स्वागत होगा। इसके बाद पौधरोपण होगा। फिर शिलान्यास कार्यक्रम होगा। अंत में मंत्री द्वारा उपस्थित जनों को संबोधित किया जाएगा। मौके पर जिले के कई पदाधिकारी व अन्य गणमान्य मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...