श्रावस्ती, सितम्बर 14 -- श्रावस्ती, संवाददाता टीम। आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर रविवार को सोनवा, सिरसिया व नवीन माडर्न थानों में पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें अधिकारियों ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। साथ ही अराजगता फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जेतावनी दी गई। आगामी दिनों मे दुर्गा पूजा, विसर्जन, दशहरा, रामलीला आदि त्योहार मनाए जाएंगे। जिसे शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है। रविवार को एसपी राहुल भाटी के निर्देशन में सिरसिया थाने में भिनगा एसडीएम आशीष भरद्वाज, सोनवा थाने में जमुनहा एसडीएम संजय राय व लवीन माडर्न थाने में इकौना सीओ भरत पासवान की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में लोगों को शासन व प्रशासन से जारी एडवाइजरी से अवगत कराते हुए त्यौहारों...