औरैया, दिसम्बर 23 -- औरैया। जनपद में संचालित मिशन समाधान कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने पुलिस विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाना स्तर पर गुरुवार को पुलिस बल की दो-दो टीमें गठित कर राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर भेजी जाएं। डीएम ने कहा कि कई बार स्थलीय निरीक्षण के दौरान पुलिस की मौजूदगी न होने से विवाद की स्थिति बन जाती है और राजस्व टीम को असहजता होती है। इससे पक्षपात के आरोप भी लगते हैं। ऐसे में पुलिस-राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचकर निष्पक्ष निस्तारण करे। उन्होंने निर्देश दिए कि निस्तारण के दौरान दोनों पक्षों के हस्ताक्षर कराए जाएं तथा फोटो-वीडियो भी तैयार किया जाए, ताकि भविष्य में उसी मामले को लेकर पुन: शिकायत न आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...