पीलीभीत, अगस्त 14 -- युवती के अपहरण के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए आरोपी ने थाने से दौड़ लगा दी। यह देखकर पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए। पुलिसकर्मियों ने भी आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को आधे घंटे बाद पुलिस ने पकड़ लिया। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बरखेड़ा पुलिस की इस मामले में खासी किरकिरी हो रही है। थाना बरखेड़ा पुलिस ने युवती को ले जाने के मामले में दर्ज मुकदमे में एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। बुधवार सुबह छह बजे युवक ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाया। टॉयलेट जाने के दौरान उसको साथ लेकर होमगार्ड जाने लगा। किसी तरह वह होमगार्ड को चकमा देकर भाग निकला। आरोपी को भागते देखकर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। जानकारी होते ही थाने की पुलिस भी आरोपी के पीछे दौड़...