बस्ती, दिसम्बर 19 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के वाल्टरगंज थाने में 15 हजार रुपये घूस लेते दीवान राकेश चौहान को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। गुरुवार को दिन में हुई कार्रवाई से थाने में हंड़कंप मच गया। टीम ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया और सीधे कोतवाली के लिए रवाना हो गई। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि यह कार्रवाई पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के दरौली गांव निवासी मनीष कुमार चौधरी की शिकायत पर की गई। कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। लिखापढ़ी की कार्रवाई पूरी करने के बाद टीम आरोपी दीवान राकेश चौहान को लेकर गोरखपुर रवाना हो जाएगी। पीड़ित मनीष चौधरी ने बताया कि उनके पिता मिट्टी के कार्य से जुड़े हैं और परिवार की कई गाड़ियां चलती हैं। मुख्य रूप से ईंट-भट्टों पर मिट्टी सप्लाई का काम करते हैं। कार...