देहरादून, जनवरी 23 -- देहरादून के पलटन बाजार में चोरों ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी है। शहर कोतवाली से महज 75 मीटर की दूरी पर बुधवार की रात चोरों ने एक साथ लगी चार दुकानों को निशाना बनाया। चोरों ने दुकानों के ऊपरी तल से छत की टिन शेड उखाड़कर और दरवाजे तोड़कर लाखों रुपये की नकदी व सामान पर हाथ साफ कर दिया। गुरुवार सुबह जब व्यापारी दुकानों पर पहुंचे तो टूटे ताले और बिखरा सामान देख उनके होश उड़ गए।छत से दाखिल हुए चोर वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों ने शातिर तरीका अपनाया। चोर दुकानों के गेटों की बजाय छत के रास्ते दाखिल हुए। उन्होंने छत पर लगी टीन शेड को उखाड़ा और ऊपरी तल से नीचे उतरे। चोरों ने दुकानों के शटर और दरवाजे तोड़े और ग्राउंड फ्लोर से लेकर चौथे तल तक इत्मीनान से दुकानें खंगाल डालीं। हरमीत के स्टोर से करीब आठ लाख रु...