खगडि़या, सितम्बर 7 -- खगड़िया। नगर संवाददाता मेरे उपर एक झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इसकी निष्पक्षतापूर्वक जांच करें। सीसीटीवी फुटेज को जल्द खंगाले। यह बातें शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। । उन्होंने मांग की कि मुकदमा की जांच वरीय पदाधिकारी तक बात पहुंचाएं । इस केस का जांच सदर एसडीपीओ से नहीं बल्कि किसी वरीय पुलिस पदाधिकारी से करवाया जाए। कहा कि दो दिन बीत जाने के बाद भी घटनास्थल का सीसीटीवी की समीक्षा नहीं की गई है। कहा कि पुलिस कुछ लोगों के इशारे पर बार-बार उनके घर पर दबिश बनाने का और मानसिक टॉर्चर करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि वे बीते दिनों दीपक महतो और अजय महतो के बुलावे पर सुबह के 7:37 बजे उसके घर गया था और तब तक झगड़ा शांत भी हो गया था । हालांकि उन्होंने पुलिस अधीक्षक पर विश्व...