मेरठ, अगस्त 29 -- हिंदू नेता सचिन सिरोही को सोशल मीडिया पर हत्या और सिर तन से जुदा की धमकी देने के मामले में सिविल लाइन थाने में जमकर हंगामा हुआ। सचिन सिरोही की शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो पीड़ित थाने में दरी बिछाकर धरना देकर बैठ गए। इसके बाद पुलिस ने आननफानन में मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़ित ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। आरोप लगाया है कि किसी देश विरोधी संगठन से आरोपी जुड़े हो सकते हैं, ऐसे में इनकी जांच जरूरी है। सीओ सिविल लाइन ने सप्ताह भर में गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने 22 अगस्त को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उदयपुर फाइल्स फिल्म को लेकर पोस्ट डाली थी। इसी को लेकर सादिर अली नामक व्यक्ति ने उन्हें हत्या की धमकी दी। कुछ अन्य लोगों ने भी सिर तन से जुदा...