आगरा, जनवरी 14 -- किरावली थाने में बेगुनाह किसान राजू शर्मा को पीट-पीटकर दोनों पैर तोड़ने का मामला पुलिस के गले की फांस बन गया है। मानवाधिकार कार्यकर्ता नरेश पारस की शिकायत पर राज्य मानवाधिकार आयोग ने पुलिस आयुक्त से 18 फरवरी तक रिपोर्ट तलब की है। 19 फरवरी को आयोग द्वारा अपने स्तर से इस मामले में फैसला सुनाया जाएगा। घटना के बाद एसओ सहित तीन पुलिस कर्मी निलंबित किए गए थे। उनके खिलाफ अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस आयुक्त ने अपर पुलिस आयुक्त को जांच सौंपी थी। वह भी पूरी नहीं हुई है। पांच अगस्त को गांव करहारा में रिटायर फौजी बनवीर की हत्या हुई थी। हत्याकांड के खुलासे के लिए 21 दिसंबर को किरावली थाना पुलिस ने 42 वर्षीय किसान राजू शर्मा को थाने बुलाया था। अवैध हिरासत में रखकर उसे बेरहमी से पीटा गया था। उसके दोनों पैरों की हड्डी टूट ग...