गोपालगंज, जून 9 -- अनुशासनहीनता के आरोप में दो दारोगा पर गिरी गाज एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। जिले के एसपी ने थाने में जब्त वाहन का निजी कार्य में उपयोग करने और अनुशासनहीनता के आरोप में एक थानाध्यक्ष व दो दारोगा को निलंबित कर दिया है। कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि महमदपुर थानाध्यक्ष राजाराम कुमार द्वारा थाने में जब्त वाहन का निजी उपयोग किया जा रहा था और उसके रखरखाव में लापरवाही बरती जा रही थी। मामले में स्पष्टीकरण मांगे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसी तरह, नगर थाना में तैनात दरोगा संग्राम सिंह और लंकेश पांडा को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही व अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर पुलि...