रामपुर, जनवरी 15 -- केमरी थाने में आग लगाने की धमकी के साथ ही अभद्रता करने के मामले में बुधवार को पुलिस ने बजरंग दल के नेता को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, पुलिस अन्य फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। रविवार को एक बजरंग दल के नेता सूरज पटेल केमरी थाने पहुंचे थे। वह वहां पर एक आरोपी से मिलना चाहते थे। जिस पर पुलिस कर्मियों ने एतराज जताया था। इसी पर बजरंग दल के नेता भड़क गए थे। उन्होंने थाने में ही पुलिस कर्मियों को लेकर अभद्रता करनी शुरू कर दी थी। अंदर कार्यालय से बाहर आए पुलिस कर्मी ने विरोध किया तो बजरंग दल का नेता हंगामा करने लगे थे। इस पूरे हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने उपनिरीक्षक की तहरीर के आधार पर बजरंग दल के नेता और उनके साथी पर केस दर्ज कर लिया था। थाना प्रभारी हिमांशु चौहान ने बताया कि इस मामले ...