महाराजगंज, सितम्बर 7 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा थाना क्षेत्र के गांव महुअवा नंबर एक टोला गोपलापुर में सास-बहू के बीच का मामला गरमा गया है। सास ने अपनी बहू पर पारिवारिक विवाद के चलते मारपीट का आरोप लगाते हुए रविवार को थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मामले की जानकारी उसकी बहू भी तत्काल थाने पहुंच गई और थाने के बाहर ही सड़क पर बैठकर हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस को सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंचकर महिला को सड़क से उठाया और थाने ले आई। बताया जा रहा है कि बीते 25 अगस्त को सास व बहू में पारिवारिक विवाद हुआ था। इसको लेकर दोनों ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर एक दूसरे पर आरोप लगाया था। सड़क पर बैठकर हंगामा करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। बहू का आरोप था कि सास की ओर से दी गई तहरीर पर कार्रवा...