नोएडा, दिसम्बर 23 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। स्टूडेंट पुलिस एक्सपीरियंस लर्निंग (एसपीईएल) प्रोग्राम के तहत युवाओं खासकर छात्रों को पुलिस की कार्यप्रणाली से परिचित कराने के उद्देश्य से जोड़ा जा रहा है। चयनित छात्रों को थानों ले जाया जाएगा और उन्हें एफआईआर लिखने, जांच, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, साइबर क्राइम, और सोशल मीडिया अपराधों के बारे में जानकारी दी जाएगी। छात्र प्रतिदिन चार घंटे यानी एक माह में 120 घंटे विभिन्न थानों में बिताएंगे। प्रोग्राम जिले में अगले महीने शुरू होगा। एसीपी महिला सुरक्षा प्रशाली गंगवार ने बताया कि एसपीईएल एक इंटर्नशिप जैसा प्रोग्राम है, जो छात्रों को पुलिस के काम को करीब से समझने और व्यावहारिक अनुभव लेने का मौका देता है। जिससे वे जिम्मेदार नागरिक बनें और पुलिस की कार्यप्रणाली सीख सकें। कार्यक्रम मंत्रालय और स्थ...