अमरोहा, अगस्त 29 -- गजरौला। थाने के बाहर महिला ने दूसरी महिला के सिर में लोहे का बाट मारकर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। घायल को सीएचसी ले जाया गया। आरोपी महिलाी मौके से फरार हो गई। जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला आंबेडकर नगर निवासी सारिका व अहरौला तेजवन निवासी गौरी के बीच किसी बात को लेकर पुराना झगड़ा चल रहा है। गुरुवार शाम सारिका गौरी के खिलाफ तहरीर लेकर थाने पहुंची। इसकी जानकारी हुई तो गौरी भी थाने के बाहर फल विक्रेता की फड़ पर खड़े होकर सारिका के बाहर आने का इंतजार करने लगी। सारिका के बाहर आते ही गौरी ने फड़ से लोहे का बाट उठाकर उसके सिर में मार दिया, जिसमें वह बुरी तरह लहूलुहान हो गई। घायल महिला को सीएचसी ले जाया गया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मामले में जांच कर आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...