पीलीभीत, जून 6 -- बरखेड़ा(पीलीभीत), संवाददाता। पीलीभीत में शिकायत लेकर पुलिस के पास जा रहे पिता-पुत्र को थाने के गेट पर ही दूसरे पक्ष के लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से जमकर पीटा। इस घटना की फुटेज वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बरखेड़ा के भैंसहा ग्वालपुर निवासी सुरेंद्र पाल और उसके पिता हीरालाल बुधवार शाम बीसलपुर कोर्ट से लौट रहे थे। सुरेंद्र ने बताया कि न्यायालय में जमीन के बंटवारे का मामला विचाराधीन है। न्यायालय से लौटने के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने पहले गांव में दोनों को पीटा। इसी घटना को लेकर पिता-पुत्र शिकायत करने बरखेड़ा थाने जा रहे थे। आरोपियों को यह नागवार गुजरा और उन लोगों के पीछे बरखेड़ा पहुंच गए। थाने में घुसने से पहले ही दूसरे पक्ष के लोगों ने थाने के गेट पर ह...