लखीमपुरखीरी, जनवरी 14 -- लखीमपुर। भीरा थाना गेट पर जहर खाकर जान देने वाले युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद बुधवार सुबह गांव लाया गया। परिवार के लोगों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। इस वजह से संवेदनशीलता को देखते हुए कई थानों का फोर्स युवक के गांव में लगाया गया है। हालांकि पुलिस ने दावा किया कि मृतक की पत्नी ने तहरीर में तीन लोगों के नाम लिखे हैं, जिन पर वह आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा रही है। इसमें पुलिस पर कोई आरोप नहीं है। भीरा थाना क्षेत्र के मेड़ईपुरवा गांव के रहने वाले सुजीत मिश्रा ने मंगलवार दोपहर भीरा थाने के गेट पर जहर खाकर जान दे दी थी। सुजीत का आरोप है कि भीरा का रहने वाला गोल्डी धामी और उसकी प्रेमिका उसे धमका रहे थे और 5 लाख की फिरौती मांग रहे थे। इससे परेशान होकर सुजीत ने पुलिस को फोन किया। पुलिस जब उसे लेकर थाने आ...