मेरठ, सितम्बर 12 -- पल्लवपुरम की मधुर एन्क्लेव स्थित एंटी करप्शन थाने की बीस करोड़ रुपये की भूमि पर कब्जा कर उसे बेचने के मामले में गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पल्लवपुरम में मधुर एन्क्लेव के पास एंटी करप्शन का थाना बनाया जाना शासन से प्रस्तावित था, जिसके लिए भूमि भी आवंटित कर दी गई थी, लेकिन बिल्डर आशीष गुप्ता, आदित्य गुप्ता, अजय चौधरी, अंशु ने भूमि पर कब्जा कर अपनी कॉलोनी में काटे गए प्लॉट के साथ थाने की भूमि की 20 करोड़ की भूमि को भी बेच दिया था। लेखपाल हरवीर ने पैमाइश की तो मामले का खुलासा हुआ और बिल्डरों के खिलाफ पल्लवपुरम थाने पर मुकदमा दर्ज कराया। बिल्डरों ने मधुर एन्क्लेव कॉलोनी की आड़ में फर्जी दस्तावेज तैयार कर थाने की भूमि को बेचा था। बुधवार को पल्लवपुरम पुलिस ने एसओजी के साथ ...