संभल, जून 18 -- बहजोई थाना प्रभारी रहे विनोद कुमार मिश्रा पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए लखनऊ निवासी पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी। क्षेत्राधिकारी बहजोई आलोक सिद्धू द्वारा की गई जांच रिपोर्ट के अनुसार, आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं। जांच रिपोर्ट में सीओ ने कहा है कि जूना अखाड़ा हरिद्वार के स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज बहजोई क्षेत्र में आए थे। वाहन खराब होने पर वह थाना परिसर में रुके थे। भीड़ एकत्र होने पर वह कार्यालय की एक अतिरिक्त कुर्सी पर बैठ गए। उसी दौरान ड्यूटी से लौटे तत्कालीन थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने उनसे औपचारिक बातचीत की और फोटो खिंचवाई। बाद में उनके पुत्र द्वारा खिलौना गन के साथ भी कुछ तस्वीरें ली गईं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। आरोप की जांच में सामने आया कि थाने की गरिमा को ठेस पहुंचाने जैस...