महाराजगंज, जनवरी 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में खुद को थाने का स्टाफ बताकर लोगों से अवैध वसूली करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने थाने का स्टाफ बताकर स्कैनर पर धमकाते हुए दो लोगों से कुल तीन हजार रुपये वसूल लिए थे। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी राजकुमार प्रजापति निवासी ग्राम पिपराजद्दू थाना भिटौली को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने स्वयं को थाने का स्टाफ बताकर वादी मुकदमा समीउल्लाह अली से 2500 रुपये तथा हनीफ से 500 रुपये जबरन वसूल लिए थे। इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना श्यामदेउरवा में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी को ग्राम श्यामदेउरवां चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी करने...