हमीरपुर, अक्टूबर 12 -- हमीरपुर, संवाददाता। थाना कुरारा में थाना समाधान दिवस के अवसर पर एसपी डॉ.दीक्षा शर्मा ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया। शेष शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। जमीनी विवादों को पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शीघ्र निस्तारण करने को निर्देश दिए गए। इस मौके पर प्रभारी थाना जरिया व अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। जरिया थाने में थाना समाधान दिवस के अवसर पर एडीएम (वित्त एवं राजस्व) विजय शंकर तिवारी एवं एएसपी मनोज कुमार गुप्ता ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया और शेष शिकायतों के त्वरित निस्तारण को संबंधित को निर्देशित किया। जमीन के विवादों को पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शीघ्र निस्तारण करने को निर्देश दिए गए। वहीं मौदहा ...