हाजीपुर, दिसम्बर 14 -- वैशाली,संवाद सूत्र। वैशाली थाना में पदस्थापित थाना लेखक को हथियार के बल पर अज्ञात अपराधियों ने बाइक एवं मोबाइल लूट लिया। यह घटना थाना क्षेत्र के चकौस चंवर में शुक्रवार के शाम 7:30 बजे की है। थाना लेखक के साथ हुई,इस घटना से न केवल पुलिस वाले बल्कि जो भी सुन रहे हैं,आश्चर्यचकित हैं। थाना लेखक प्रणय कुमार पांडे के साथ अज्ञात अपराधियों ने मारपीट कर नगदी,मोबाइल और बाइक लूट ली। पीड़ित ने इस संबंध में वैशाली थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रणय कुमार पांडे,पिता हरेंद्र कुमार पांडे,ग्राम भटंडी,थाना काजी मोहम्मदपुर (सदर) के निवासी हैं और शुक्रवार की संध्या में ड्यूटी समाप्त कर अपनी मोटरसाइकिल से अपने साथी के साथ घर लौट रहे थे। इसी दौरान चकौस चंवर के पास बाइक सवार चार अपराधियों ने ...