बांदा, जनवरी 13 -- बांदा। संवाददाता बदौसा थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के एप्रोच मार्ग पर गमीं में शामिल होने जा रहे बाइक सवार युवक व दो महिलाएं बदौसा थाना लिखी जीप में सामने से भिड़ंत हो गई। इसमें एक महिला बाइक से उछलकर दूर जाकर गिरी। वहीं युवक व एक महिला जीप के नीचे फंस गए। जिससे घटना के बाद चीख पुकार मच गई। दौड़कर आए ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मदद कर जीप पलटवाकर दोनों को बाहर निकाला। इसके बाद तीनों घायलों को पुलिसे ने अतर्रा सीएचसी पहुंचाया। यहां से दो गंभीर घायलों को मेडिकल कालेज रेफर किया गया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। बाइक चालक हेलमेट पहने था । जनपद चित्रकूट नाहरपुरवा निवासी 18 वर्षीय विमल पुत्र राजबहादुर अपनी 35 वर्षीय भाभी चुनूबादी पत्नी उमेश व गड़ाव निवासी 35 वर्षीय चुनूबादी की ननद रामकली को अपनी भाभी की दादी खत्म ह...