पलामू, अक्टूबर 11 -- मेदिनीनगर। शहर थाना में रिल बनाकर वायरल करने के आरोप के आरोप में शहर थाना क्षेत्र के दो लोगों के विरुद्ध शहर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि इस संबंध में शहर थाना क्षेत्र के हरियाणा निवास रोहित कुमार उर्फ डेविड पांडेय एवं कांदु मोहल्ला निवासी सूरज कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। दोनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एक आरोपी पूर्व में दोनों आरोपी ने मिलकर थाना के हाजत के समीप कुर्सी पर बैठकर पर कुर्सी के पैर से मारते एवं आम लोगों पर टिप्पणी करते हुए हुए रिल बनाकर वायरल किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...