औरैया, जनवरी 16 -- बिधूना। थाना बिधूना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। आरोपी बीएनएस की विभिन्न धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4(2) के तहत मामला दर्ज है। थाना बिधूना के उपनिरीक्षक मेवालाल अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि संबंधित मुकदमे में नामित अभियुक्त ग्राम कंझारी की तरफ देखा गया है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी पारुल कुमार पुत्र बुद्धलाल शर्मा निवासी ग्राम कंझारी, थाना कुठौद, जिला जालौन को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...