गिरडीह, जनवरी 17 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय अंचल के अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सामी ने शुक्रवार को आगामी सरस्वती पूजा को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में संचालित डीजे संचालक और डीजे मालिकों के साथ बैठक की। बैठक में डीजे संचालकों को सरस्वती पूजा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया। अहिल्यापुर थाना प्रभारी ने कहा कि सरस्वती पूजा में डीजे में पूर्ण पाबंदी रहेगी। भड़काऊ गाना पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। डीजे संचालक कोई भी वैसा गाना नहीं बजाएंगे जिससे धार्मिक भावना को ठेस पहुंचे। डीजे संचालक बाक्स में कम साउंड में गाना बजाएंगे। बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के कई डीजे संचालक और मालिक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...