संतकबीरनगर, अक्टूबर 6 -- राजघाट/बेलहर, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहर थाना क्षेत्र में नवरात्रि के मद्देनज़र दो समुदायों के बीच उत्पन्न तनाव को थाना प्रभारी की तत्परता और सूझबूझ ने आपसी भाईचारे में बदल दिया। मामला बेलहर थाना क्षेत्र के ग्राम अकोली का है, जहाँ काली माता मंदिर पर माइक बजाने को लेकर एक पक्ष द्वारा आपत्ति जताई गई थी। देखते ही देखते मामला सोशल मीडिया पर फैल गया, जिससे तनाव की स्थिति बन गई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी अनिल कुमार ने दोनों पक्षों को बुलाकर वार्ता कराई। बातचीत के दौरान आपसी समझ और सद्भाव के साथ मामला सुलझा लिया गया। दोनों पक्षों ने मिलकर यह तय किया कि भविष्य में किसी भी त्यौहार या धार्मिक कार्यक्रम के दौरान कोई पक्ष एक-दूसरे की आस्था में बाधा नहीं डालेगा। थाना प्रभारी ने बताया कि 5 अक्टूबर को दोनों सम...