गोड्डा, जनवरी 19 -- ठाकुरगंगटी, प्रतिनिधि । सोमवार को ठाकुरगंगटी थाना परिसर में थाना प्रभारी राजन कुमार राम की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा एवं शब-ए-बरात को लेकर शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई।जहां इस बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ समाज के गणमान्य लोग उपस्थित हुए । जहां उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी राम ने कहा कि त्योहार हमारी सांस्कृतिक विरासत है।इन्हें आपसी भाईचारे और कानून के दायरे में मनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।वही सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पूजा पंडालों, भीड़‌भाड़ वाले इलाकों एवं संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी...