बगहा, सितम्बर 27 -- चनपटिया। अपने घर पर हुए छापेमारी से खफा दर्जनों की संख्या में आक्रोशित किन्नरों ने शुक्रवार की सुबह चनपटिया थाना पहुंच विरोध जताया। उन्होंने कहा कि गुरुवार की रात चनपटिया थाने की पुलिस बिना सर्च वारंट और महिला पुलिस के हमारे घर के दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर घुस गयी। पुलिस ने कमरों की तलाशी ली और हमलोगों के साथ दुर्व्यवहार की। एसडीपीओ-1 विवेक दीप ने बताया कि किन्नरों के विरोध की सूचना पर वे पहुंचे थे। उन्हें समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है। किन्नरों ने आरोप लगाया कि घर के कमरों में रखे कपड़े व अन्य समानों को भी बिखेर दिया। पुलिसकर्मियों ने बिछावन के नीचे रखे 50 हजार रुपया को चुरा लिए। थाने में मौजूद दारोगा व अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाया भी, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। उनका कहना था कि मेरे रुपये को पुलिस लौट...