गंगापार, नवम्बर 7 -- शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कौंधियारा प्रयागराज की ओर से थाना परिसर कौंधियारा में आईसीटीसी एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सभी पुलिस जवानों की एचआईवी, एचबी, शुगर, बीपी एवं वजन आदि की जांच की गई तथा आवश्यक दवाएं वितरित की गईं। कार्यक्रम में बीपीएम महफूज अहमद, डॉ. बीएन पाल, विनोद सिंह, विजय कुमार सिंह, ज्योति यादव, विकास सिंह एवं रेखा सिन्हा की प्रमुख भूमिका रही। समस्त कार्यक्रम चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पंकज कुमार पवन के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...