समस्तीपुर, जनवरी 17 -- वारिसनगर। थाना परिसर में विभिन्न मामलों में जब्त की गई शराब का विधिवत विनष्टीकरण किया गया। यह कार्रवाई सीओ धर्मेन्द्र पंडित, थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा एवं उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों की देखरेख में संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 392 लीटर विदेशी शराब एवं 11 लीटर देशी शराब को नष्ट किया गया। अधिकारियों ने बताया कि जब्त शराब विभिन्न कांडों से संबंधित था, जिसे न्यायालय के आदेश के आलोक में विनष्ट किया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...