बलरामपुर, जुलाई 8 -- बलरामपुर, संवाददाता। चोरी नकबजनी की घटना के अनावरण के लिए एसपी विकास कुमार ने अभियान चलाया है। इसी अभियान के तहत मंगलवार को थाना कोतवाली देहात की पुलिस को विशेष कामयाबी मिली है। देहात पुलिस ने अन्तर्जनपदीय गैंग के तीन शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार है। उनके कब्जे से विभिन्न मुकदमों से संबंधित भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद हुआ है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि 20 मई को कुलदीप सिंह पुत्र उमापाल निवासी गुरजीगंज ने सूचना दी कि अज्ञात चोरों ने मेरे चचेरे भाई के घर में घुस कर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात कीमत करीब बीस लाख रुपए चोरी कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सूचना पर अभियोग पंजीकृत कराया गया। वही 19 जून को राधेश्याम गौतम पुत्र अहलाद निवासी ग्राम शेरूपुर बेनीजोत ने सूचना दिया कि अज्ञात चोरों ने घर में...