चतरा, अगस्त 27 -- चतरा, संवाददाता। सदर थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो से आये लोगों ने अपनी-अपनी समस्या पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष रखी। ज्यादातर मामले भूमि विवाद के से संबंधित आये। इसके अलावा डीजे बजाया लेकिन पैसा नहीं दिये जाने समेत अन्य मामले आये थे। एक मामला जोरी का था। जिसे ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। वहीं अन्य मामलों को निपटारा के लिए समय दिया गया। थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर हर सप्ताह बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से थाना दिवस में पहुंच कर छोटे-मोटे मामले का निष्पादन कराने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...