शामली, जून 11 -- थाना क्षेत्र के कैराना मार्ग स्थित थाने के सामने ई रिक्शा के आगे आवारा कुत्तों का झुंड आ जाने से संतुलन बिगड़ने पर ई रिक्शा पलट गई। चालक सहित रिक्शा में सवार चार लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वही कैराना मार्ग पर मंदिर के समीप छबील से शरबत लेने जा रही है एक 10 वर्षीय बालिका को बाइक सवार तीन लोगों ने टक्कर मार कर घायल कर दिया। बालिका की हालत गंभीर बनी हुई है। कस्बे के गंगेरू मार्ग निवासी शोएब पुत्र नईम ई रिक्शा चलाकर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता है, बुधवार को ई रिक्शा में कस्बा निवासी नसीम पुत्र शरीफ,शमा पत्नी नसीम,महाविश पुत्री नसीम को लेकर नवीन सब्जी मंडी की तरफ जा रहा था। जैसे ई रिक्शा चालक थाने के सामने पहुंचा तो अचानक से कुत्तों का झुंड सामने आ गया और ई रिक्शा चालक का संतुलन ...