उन्नाव, मई 31 -- बांगरमऊ। हाईकोर्ट के वकील ने सीओ सर्किल बांगरमऊ के थाना आसीवन व औरास को हटाकर फतेहपुर चौरासी थाना को शामिल किए जाने को लेकर हाईकोर्ट लखनऊ में जनहित याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि बांगरमऊ से औरास थाना करीब 45 किलोमीटर दूर है। तहसील क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर आंबापारा निवासी उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ के वकील फारूक अहमद दाखिल की गई जनहित याचिका में कहा गया है कि सीओ सर्किल बांगरमऊ के थाना आसीवन की बांगरमऊ से दूरी 28 किलोमीटर है। जबकि सी ओ सर्किल सफीपुर से थाना आसीवन की दूरी मात्र 16 किलोमीटर है। इसी प्रकार बांगरमऊ से थाना औरास की दूरी 45 किलोमीटर है। जबकि सफीपुर से थाना औरास की दूरी मात्र 22 किलोमीटर व सी ओ सर्कल हसनगंज से 24 किलोमीटर है। दूरी अधिक होने से थाना औरास व थाना आसीवन की जनता बांगरमऊ सीओ से अपनी फरि...