हाजीपुर, दिसम्बर 31 -- लालगंज,संवाद सूत्र। लालगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी नवल किशोर ठाकुर एवं राम किशोर ठाकुर दोनों भाई ने लालगंज थाना को आवेदन दे सुरक्षा की गुहार लगाई है। थाना को दिए गए आवेदन में लिखा है कि उनका सोलह कठ्ठा जमीन रेपुरा में है,जो उनकी मौरुसी भूमि है और सब दिन से दखल व कब्जा में है। लेकिन उस जमीन पर अरूण सिंह, मनोज सिंह पिता स्व.अयोध्या सिंह निवासी ग्राम-बरौना, थाना भगवानपुर, मो.असलम पिता-खरीदस मियां ग्राम सहथा, थाना भगवानपुर एवं दिलीप राय ग्राम-लालपुरा,थाना-भगवानपुर द्वारा नाजायज तरीके से वेदखल करने एवं जान से मार देने की धमकी दे रहे है। उस भूमि का सर्वे खतियान वो रीविजनल सर्वे खतियान आवेदक के पूर्वजों के नाम से है। जिसपर उनका हकियत वो दखल व कब्जा लगातार है। लेकिन उक्त नामित लोग धमकी दे रहे है कि हकियत वाद को व...