गिरडीह, अक्टूबर 11 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना गेट के पास स्थित पानी टंकी इन दिनों लोगों की प्यास बुझाने में नाकाम रह रही है। तकनीकी गड़बड़ी के कारण टंकी से एक सप्ताह से पानी निकलना बंद है। लिहाजा स्थानीय लोगों सहित दूर- दराज से आनेवाले ग्रामीणों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। बगोदर मुख्यालय में एक सप्ताह से पानी टंकी से पानी निकलना बंद है। बावजूद इस ओर संबंधित विभाग का ध्यान नहीं है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। स्थानीय लोगों के द्वारा पानी टंकी को दुरुस्त किए जाने की मांग की जा रही है। स्थानीय निवासी सह सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ साव ने बताया कि पानी टंकी खराब हुए एक सप्ताह से ऊपर हो गए हैं। टंकी में पानी चढ़ नहीं रहा है। ऐसे में टंकी से पानी निकलना बंद है। प्यास बुझाने के लिए जब ग्रामीण...